This
is about Poem on Life in Hindi of 2020 and Sad
poem related to Life that you can feel these Life
Poems for your Life, Title of these Poems are Zindagi
chalti rahti hai and Thahar nahi jata. Hope you all will
Like these Poems ,Give Your review in Comment box ,Thank you.
💖जिंदगी चलती रहती है💖
जिंदगी चलती रहती है,
हर रास्ते से गुजरती रहती है।
हर रास्ते से गुजरती रहती है।
मुश्किलें आती हैं जरूर बाधाएं टूटती रहती है
ऐ इंसान तू मत घबरा
रख हिम्मत और हौसला
रख हिम्मत और हौसला
यह राह ना सही तो वह राह सही
मंजिल मिलेगी तय है
अभी नहीं तो फिर कभी
अभी नहीं तो फिर कभी
यह जिंदगी है, चलती रहती है
हर रास्ते से गुजरती रहती है
हर रास्ते से गुजरती रहती है
गिर गया है रास्तों पर तो हौसला मत गिरा
उठ खड़ा हो फिर से पा ले उसे जो है तेरा
उठ खड़ा हो फिर से पा ले उसे जो है तेरा
गम के होने का गम ना कर
यह वक्त है गुजर जाएगा
यह वक्त है गुजर जाएगा
जब खुशी नहीं ठहरती
तो गम कैसे ठहर जाएगा
तो गम कैसे ठहर जाएगा
जो तेरा है, तेरा ही होगा
आज नहीं तो कल होगा
आज नहीं तो कल होगा
यह वक्त भी चेहरे याद रखता है
आज किसी और का है कल तेरा होगा
आज किसी और का है कल तेरा होगा
बाधाएं आती और जाती रहती हैं
खैर यह जिंदगी है, चलती रहती है
हर रास्ते से गुजरती रहती है
खैर यह जिंदगी है, चलती रहती है
हर रास्ते से गुजरती रहती है
जिक्र मत कर उसका जो मिला नहीं
शुक्र कर उसका जो हो मिला कभी
शुक्र कर उसका जो हो मिला कभी
दौरे जिंदगी है, खोना पाना है
गम हो या खुशी आना जाना है
हंस ले खुलकर पल भर की जिंदगी है
गम हो या खुशी आना जाना है
हंस ले खुलकर पल भर की जिंदगी है
रोना भी पड़ेगा फिर तो मर ही जाना है
कहानी सबकी शुरू होती है और बदलती रहती है
यही जिंदगी है, चलती रहती है,
हर रास्ते से गुजरती रहती है।
हर रास्ते से गुजरती रहती है।
😊--------------------------------------------------------------😊
💖ठहर नहीं जाता💖
माना कि दस्तूर है दुनिया का कोई हमेशा के लिए
यहां ठहर नहीं जाता
मगर वो तो ऐसे गया जैसे कोई भी नहीं जाता
कोई चाह भी ले तो आखरी लमहा ठहर नहीं जाता
आंखों का समंदर आंखों में ही रह नहीं जाता
क्या तकलीफ थी उसके दिल में सुनना बाकी था
उसकी खुशियों के लिए बहुत कुछ करना बाकी था
सुना है, आसमान में रहते हैं
धरती से बिछड़ने वाले लोग
अब कितनी भी दुआएं मांग ले ,
कोई लौटकर आसमां से तो नहीं आता
वह तो ऐसे गया जैसे कोई भी नहीं जाता
उसे देखने को जब आंखें बेचैन होती है,
दिल परेशान होता है
नफरत हो जाती है खुदा से भी ,
बंद कमरे में जब कोई जा़र जा़र रोता है
कितना भी संभाले कोई वो तब तक रोता है
जब तक टूटकर बिखर नहीं जाता
वो तो ऐसे गया जैसे कोई भी नहीं जाता
वक़्त लगता है हर ज़ख्म भरने में ,
अब दिल पर लगा का घाव ऐसे भर नहीं जाता
किसी की जुदाई के दर्द का इतनी जल्दी असर नहीं जाता
खत्म हुआ सब कुछ फिर से बनाना पड़ता है,
बनता है सब कुछ थोड़ा वक्त लगता है
अब इतना भी जल्दी कोई संभल नहीं जाता
यह तो जान ही लिया हमेशा के लिए कोई ठहर नहीं जाता
पर अफसोस है, वो ऐसे गया जैसे कोई भी नहीं जाता.
😊--------------------------------------------------------------😊
5 Comments
Just woww👍👍
ReplyDeleteBahut achcha
ReplyDeleteAwesome
ReplyDeleteNice line
ReplyDeleteSuperb Job
ReplyDelete