-->

सलीक़ा और बे-सलीक़ा' पर शायराना अल्फ़ाज़||Two Line Shayari.

This is about Two Line Shayari. Shayari on Saleeka and Be-saleeka, Famous Poets has written these Two Line Shayari I have collected mine favourate Hope you all will like it, do comment and share.
thank you.




बात चाहे बे-सलीक़ा हो 'कलीम'
बात कहने का सलीक़ा चाहिए
- कलीम आजिज़

😊☺-------------------------------------------------------☺😊


खुल के मिलने का सलीक़ा आप को आता नहीं 
और मेरे पास कोई चोर दरवाज़ा नहीं 
-वसीम बरेलवी

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

कुछ बोल गुफ़्तुगू का सलीक़ा न भूल जाए
शीशे के घर में तुझ को भी रहना न भूल जाए
- किश्वर नाहीद

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

इस इब्तिदा की सलीक़े से इंतिहा करते 
वो एक बार मिले थे तो फिर मिला करते 
-अनवर मसूद

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

अपनी मिट्टी ही पे चलने का सलीक़ा सीखो 
संग-ए-मरमर पे चलोगे तो फिसल जाओगे 
-इक़बाल अज़ीम

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से 
मैं ए'तिबार न करता तो और क्या करता 
-वसीम बरेलवी

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

आँखों को देखने का सलीक़ा जब आ गया
कितने नक़ाब चेहरा-ए-असरार से उठे
- अकबर हैदराबादी

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

अपनी मिट्टी ही पे चलने का सलीक़ा सीखो
संग-ए-मरमर पे चलोगे तो फिसल जाओगे
- इक़बाल अज़ीम

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

हमें सलीक़ा न आया जहाँ में जीने का
कभी किया न कोई काम भी क़रीने का
- फ़ारिग़ बुख़ारी

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

है कुछ अगर सलीक़ा है कुछ अगर क़रीना
मरने की तरह मरना जीने की तरह जीना
- मुनव्वर लखनवी

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

मिलने-जुलने का सलीक़ा है ज़रूरी वर्ना
आदमी चंद मुलाक़ातों में मर जाता है
- निदा फ़ाज़ली

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

रोने वाले तुझे रोने का सलीक़ा ही नहीं 
अश्क पीने के लिए हैं कि बहाने के लिए 
-आनंद नारायण मुल्ला

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

शर्त सलीक़ा है हर इक अम्र में 
ऐब भी करने को हुनर चाहिए 
-मीर तक़ी मीर

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

किसी दरख़्त से सीखो सलीक़ा जीने का
जो धूप छाँव से रिश्ता बनाए रहता है
- अतुल अजनबी

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

सलीक़ा बोलने का हो तो बोलो 
नहीं तो चुप भली है लब न खोलो 
-वक़ार मानवी

😊☺-------------------------------------------------------☺😊

Post a Comment

1 Comments

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)

[]